Aurangabad:( देव)छठ पूजा के प्रथम दिन सूर्यकुण्ड तालाब पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,तालाब पर चोर उच्चको ने उड़ाए कई लोगो की नगदी और मोबाइल

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में आज से आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है ।अहले सुबह से ही हजारों की संख्या में पुहूंचे महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने पवित्र सूर्यकुण्ड तालाब में डुबकी लगाया और व्रत का प्रारंभ किया है ।

वहीं देव मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं पर चोर उच्चको और पॉकेटमारो की बड़ी नजर है ।जिसके कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानी अभी से ही शुरू हो गई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देव सूर्यकुण्ड तालाब पर आज सुबह स्नान करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी ,इसी बीच वहां मौजूद असमाजिक तत्वों ने कई श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन तो कई लोगो की नगदी तक उड़ा लिए ।

जानकारी के अनुसार कुटुंबा प्रखंड से प्रभात खबर के पत्रकार विश्वनाथ पाण्डेय तकरीबन 8 बजे देव सूर्यकुण्ड तालाब में स्नान करने के पहुंचे तो स्नान करने के क्रम में वहां मौजूद 7लोगो के मोबाइल ,पैसा, और कपड़ा चोरी हो गया है ।वहीं पत्रकार विश्वनाथ पाण्डेय ने बताया कि मेरा लड़का कौशल ऊर्फ बबलू भी स्नान करने गया तो उसका भी मोबाइल, सर्ट के पैकेट्स से 4300 नगद रुपया, पैंट, सर्ट सभी चोरी हो गया । इसकी जानकारी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को दी गई लेकिन किसी ने इसपर पहल नही किया ।विश्वनाथ पाण्डेय ने कहा कि मेला और छठ घाट की निगरानी के लिए चारो तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है ,जो सिर्फ दिखावे के लिए ,कैमरा पूरी तरह बंद था ।

बताते चले कि देव मेला क्षेत्र में लगभग 150 सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की बात कही गई थी , कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है ,लेकिन सभी कैमरा बंद पाए गए ।बताते चले कि आज सुबह नहाय खाय के दिन से ही सूर्यकुण्ड तालाब पर हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु पहुंचे है ,देव में भारी भीड़ देखने को मिल रही है ,बावजूद इसके कैमरा बंद रहना सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed