औरंगाबाद : [देव] 11 हजारो दीपों से जगमगा उठा सूर्यकुंड तालाब ,दिव्य सूर्य महाआरती में झूमें 50 हजार श्रद्धालु

0

मगध एक्सप्रेस : औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव में आज कार्तिक छठ पूजा के प्रथम दिन ऐतिहासिक कुष्ठ निवारक सूर्य कुंड तालाब पर भगवान श्री सूर्य नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में भव्य सूर्य महाआरती का आयोजन किया गया ।सूर्यकुण्ड तालाब पर आयोजित भव्य सूर्य महाआरती का शुभारंभ जिला पदाधिकारी पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री ने किया ।इस दौरान जिलाधिकारी अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे ।वहीं कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी आलोक कुमार सिंह ने किया ।

सूर्य नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष राज पाठक ने जिलाधिकारी का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।वहीं उप विकास आयुक्त का स्वागत संस्था के सचिव दीपक कुमार ने किया ।इस दौरान श्री शिव श्रृंगार समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष कुमार भारती अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे ।कार्यक्रम की शुरुआत सूर्यकुण्ड तालाब की पूजा अर्चना से हुई । काशी से पहुंचे विद्वान ब्राह्मण मृत्युंजय पाण्डेय,गोविंद तिवारी ,अमित पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्पत्नी जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री , उप विकास आयुक्त अभेंद्र मोहन सिंह,एसडीओ संतन कुमार सिंह,एडीएम ललित भूषण रंजन , एसडीपीओ 2 अमित कुमार ने षोडशोपचार पूजा अर्चना किया ।

सूर्यकुण्ड तालाब पर पूजा अर्चना के बाद काशी से पहुंचे ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूरा सूर्यकुण्ड तालाब का परिसर भक्तिमय हो गया ।अच्युतम केशवम श्री नारायणम,गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो ,राधे कृष्णा राधे कृष्णा के मधुर भजनों पर मौजूद हजारों श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों झूमने पर मजबूर हो गए । शंखध्वनि से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया । ॐ जय सूर्य भगवान , जय हो दिनकर भगवान की महाआरती ने वहां मौजूद लोगो को भक्तिमय माहौल में झूमने को विवस कर दिया ।इस दौरान पूरा सूर्यकुण्ड तालाब 11 हजार दीपो से जगमगा उठा । सूर्यकुण्ड तालाब पर मौजूद कर्मी सुदामा कुमार सिंह के सहयोग से सूर्यकुण्ड तालाब का मुख्य बीच का भाग जिसे तालाब की जटा कहा जाता है वो जगमगा उठा । लगातार दो घंटे तक चली इस दिव्य महाआरती में लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालु और दर्शनार्थी मौजूद रहे ।

बताते चले की सूर्य नारायण सेवा समिति द्वारा पिछले सात वर्षों से चैती एवं कार्तिक छठ पूजा में दिव्य गंगा आरती आयोजित करते आया है । आज इस आयोजन से जुड़े हजारों लोग की आस्था से यह दिव्य आरती जुड़ा हुआ है । इस कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीष राज पाठक , सचिव दीपक कुमार सिंह , उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष अनूप कुमार , दिलीप राज , निरंजन वर्मा , मनीष कुमार तिवारी , कार्यक्रम संयोजक धीरेंद्र रंजन , सत्यनारायण सिंह , मनोज कुमार चौरसिया , नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल , उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता , बीरेंद्र यादव , शिव श्रृंगार समिति ट्रस्ट के सभी सदस्य गण पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता , एनसीसी और स्काउट के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed