औरंगाबाद : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने किया कार्तिक छठ पूजा का उदघाटन ,प्रधानमंत्री से मिलकर पातालगंगा मेडिकल कॉलेज निर्माण की रखेंगे बात
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में आज सूर्यकुण्ड तालाब परिसर में कार्तिक छठ मेला का उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ,काराकाट के सांसद राजाराम सिंह ,सदर विधायक आनंद शंकर सिंह,विधान पार्षद दिलीप सिंह,जिलाधिकारी श्री कांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक अंबरिश राहुल,प्रखंड प्रमुख कांति देवी ,नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया ।उद्घाटन से पूर्व मंत्री ने भगवान सूर्य की मंदिर में पूजा अर्चना किया और सूर्यकुण्ड तालाब पर छठ घाट का उद्घाटन किया ।कार्यक्रम में रानी ब्रजराज कुमारी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया ।स्वागत अभिभाषण में जिलाधिकारी श्री कांत शास्त्री ने कहा कि देव में कार्तिक एवं चैती छठ पूजा में यहां चार दिवसीय छठ मेला लगता है ।देव सूर्य मंदिर में स्थापित निर्माण काल के अनुसार इस मंदिर का इतिहास ढाई लाख वर्ष पुराना है ।यहां 10 से 15 लाख लोगो की आने की इस बार संभावना है ।
कार्तिक छठ मेला में श्रद्धालुओं के सेवार्थ 9 आवासन स्थल लगभग 10 लाख वर्ग फिट में बनाया गया है ।10 पार्किग स्थल बनाया गया है जहां दस से बारह हजार गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है ।शौचालय ,पेयजल,प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गई है ।मेला में निगरानी के लिए लगभग 100 सीसीटीवी कैमरा , ड्रोन की व्यवस्था ,तथा एनडीआरएफ की व्यवस्था ,अग्नि शामक ,फायर टेंडर,की गई है वहीं 3 मार्गो पर निःशुल्क यातायात की व्यवस्था की गई है ।स्वागत अभिभाषण के बाद न्यास समिति से गंगा भास्कर ने मंत्री का स्वागत किया ।वहीं नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील ने देव के लोगो को मिलने वाली आवास योजनाओं की।समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया ।
काराकाट लोकसभा से माले सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि छठ महापर्व स्वच्छता,साधना,त्याग ,धैर्य , शालीनता का पर्व है ।आज सभी जगहों पर स्मार्ट सिटी की चर्चा होती है ,इसलिए देव को स्मार्ट सिटी का रूप दिये जाने की जरूरत है ।सांसद ने कहा कि मैं देव से प्रभावित हू ,यह क्षेत्र मेरे लोकसभा में नही आता है फिर भी मैं एक हाई मास्क लाइट सेवा के रूप में यहां लगाने की इच्छा है ।
सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि हर वर्ष छठ पूजा के दौरान बिहार सरकार के कोई न कोई मंत्री देव आते है ,जिससे यहां के सभी लोगो को उम्मीद होती है ।विधायक ने कहा कि देव आने वाली सभी सड़कें बन गई ,लेकिन देव आनंदपुरा होते कामा बिगहा पथ,देव कंचनपुर पथ का बेहतर निर्माण होना चाहिए था जो नही हुआ और गड्ढों को भरकर खाना पूर्ति किया गया ।एक दो सड़को के कारण आज यहां सड़को की चर्चा हो रही है , इसमें सुधार की आवश्यकता है ।
सदर विधायक आनंद शंकर ने आगे कहा कि देव और औरंगाबाद के निवासियों की यह मांग है कि देव के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज बने ,जिसको लेकर यहां के लोगो ने जमीन उपलब्ध कराया है ।इस पर पहल कर केंद्र सरकार की को योजना है कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज बने उसपर ध्यान देकर पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज बनाने की दिशा में राज्य सरकार पहल करे ।श्री सिंह ने कहा कि हमलोगो की यह मांग थी कि देव को नगर पंचायत का दर्जा मिले ,जिसका मांग पूरा हुआ और 2021 में देव को नगर पंचायत का दर्जा मिला,लेकिन देव को अबतक अपना कार्यपालक पदाधिकारी नही मिला , जबतक देव को अपना कार्यपालक पदाधिकारी नही मिल जाता तबतक देव का समुचित विकास संभव नहीं है ,इसको लेकर पहल करने की आवश्यकता है ।विधायक ने देव में पार्क निर्माण ,और देव को कॉरीडोर के रूप में विकसित करने की मांग करते हुए कहा कि देव की धरती ऐसी धरती है जो 10,से 20 लाख लोगो को अपने अंदर चार दिनों के लिए समाहित कर लेती है और सुरक्षित रखती है ।
विधान पार्षद ने भी देव के विकास की बातो को दुहराते हुए कहा की भगवान श्री राम ने लंका विजय से पहले आदित्य हृदय स्त्रोत्र से भगवान सूर्य की पूजा की थी ।कालांतर में भगवान श्री कृष्ण, सहित कई देवताओं , राजाओं और ऋषियों ने भी सूर्य की पूजा की थी ।जब राम जी ने भगवान सूर्य का पूजा किया और अयोध्या में कॉरीडोर का निर्माण हुआ तो यहां तो साक्षात सूर्य खुद विराजमान है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि देव में दर्शन पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिससे आज मैं धन्य हो गया हू ,जिस मंदिर के बारे में कभी सोचता था की मौका मिलेगा तो हम वहां जाएंगे और भगवान की कृपा से आज मैं इस पावन नगरी में पहुंचा हू ।भगवान सूर्य साक्षात देव है ,इनसे हमें ऊर्जा,जीवन और जीने का रास्ता दिखाते है ।राजस्व विभाग की राजकीय सूची में मेला को राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त है और मेला की जिम्मेवारी है ।हमने जिलाधिकारी को कहा है कि देव मेला के विकास और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जितनी राशि की जरूरत होगी सरकार आपको देगी ।मंत्री ने कहा कि देव कार्तिक छठ मेला के सफल संचालन में स्कॉट एंड गाइड के बच्चों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है ,इनके बिना यह बड़ा मेला सफल नहीं होता ।इसमें छोटे छोटे बच्चे घंटो खड़े रहकर और छठ घाटों पर कड़ी मेहनत करके व्रतियों को सहयोग करते है ।मंत्री ने कहा कि देव छठ मेला में कार्य करने वाले सभी बच्चों को उनके खाता में एक एक हजार रुपए देने का निर्देश जिला पदाधिकारी को दिया गया है ।यही नहीं जिस विद्यालय के बच्चे है उन विद्यालयों को भी ऐसे बच्चो की प्रतिभा निखारने के लिए सरकार प्रशस्ति पत्र देगी ।
मंत्री ने कहा कि देव आनंदपुरा पथ,और देव कंचनपुर होते गया को मिलाने वाली सड़को का बेहतर तरीके से निर्माण होगा ,इसपर सरकार की नजर है और जल्द ही निविदा आएगी ।मंत्री ने कहा कि बिहार के दरभंगा में 13नवंबर को एम्स निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को आना है , मैं वहां मौजूद रहूंगा और प्रधानमंत्री जी से यह मांग करूंगा कि औरंगाबाद के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज होना चाहिए , इससे पहले जिलाधिकारी महोदय संबंधित कागजात हेल्थ विभाग के मुख्य सचिव को प्रपोजल भेज दें ,ताकि काम जल्द से हो सके।
पूर्व एमएलसी राजन सिंह, जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनीता सिंह, भाजपा नेता रिंकू सिंह ,लोजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ,महामंत्री मुकेश सिंह, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उपाध्यक्ष सतीश सिंह , दीनानाथ विश्वकर्मा, उपसमाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभेन्द्र मोहन सिंह, एसडीओ संतान कुमार सिंह , उप समाहर्ता श्वेता प्रियदर्शी, जिला परिषद सदस्य गायत्री देवी, सिविल सर्जन डॉक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव, सीडीपीओ 2अमित कुमार, प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार, नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह, ,प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार,बीडीओ अंकेशा यादव, सीओ दीपक कुमार , स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विकास रंजन ,देव थाना अध्यक्ष विकास कुमार, नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे।