औरंगाबाद:उमंगेश्वरी महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों का रहा जलवा,अपने कला से दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर

0

संजीव कुमार –

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मदनपुर में दो दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे पटना से आये कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकरों का भी जलवा देखने को मिला।कार्यक्रम मे आकर्षण का केंद्र रहा ।पटना से आयी नालंदा संगीत विकास संस्थान के माघव और निहारिका की टीम जिसने बरहमासा, मुखौटा नृत्य झूमर से ना सिर्फ दर्शकों का मन मोह लिया बल्कि भारतवर्ष के बारह महीनों के मौसम और परम्परा को प्रदर्शित किया, जिसमे ऐतिहासिक छठ पूजा,विवाह परम्परा से लेकर होली मनाने की परम्परा शामिल रही।

कार्यक्रम में स्थानीय भोजपुरी गायक गुड्डू कुमार सुमन ने कान्हे पर बन्दुकिया,धनंजय सिंह ने उमंगेश्वरी माता के गीत,काईजर स्कूल शिवगंज के अंशु कुमारी ने हिंदी गाना उड़ जा काले कांवा तेरे,एवं साक्षरता गीत,ए.आर.कुंदन ने भक्ति गीत,जय किशन ने दुर्गा श्लोक, सौरभ पाण्डेय ने भक्ति गीत,सुमित सिंह ने हिंदी भक्ति गीत एवं देशभक्ति गीत एवं हर्ष प्रकाश ने सूफ़ी गान के साथ राम भजन की प्रस्तुति दी।वहीं औरंगाबाद के दीपशिखा एवं उनकी टीम ने जट जटिन पर आधारित नृत्य से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।निखिल डांस क्लब के छोटे छोटे बच्चों के द्वारा प्रस्तुत शानदार गणेश डांस पर पुरा महफिल तालियों से गूंज उठा।

जिले के मशहूर गायक राजा मंडल ने हिंदी गीत आशिकी का गम हम पिये जा रहे हैँ,तेरा नाम ले लेकर जिये जा रहे हैँ….एवं सोंचता हूँ कि, हम कितने मासूम थे,क्या से क्या हो गये देखते – देखते… से पूरे महफिल मे समा बाँध दिया।

औरंगाबाद से दानिका संगीत संस्थान के कलाकरों ने निदेशल रविन्द्र कुमार के नेतृत्व मे कलकारों ने होली गीत से पूरे दर्शकों को सराबोर कर दिया।कार्यक्रम के अंत मे जिले के उभरते हुए भोजपुरी गायक टिंकू टाइगर के होली गीतों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई।कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन पटना के उद्घोषिका रुपम त्रिविक्रम ने किया।

उमंगेश्वरी महोत्सव के समापन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि,औरंगाबाद जिला के युवाओं मे प्रतिभा की कोई कमी नही है।यहाँ के लोगों मे कला की भूख है और जिस तरह से कला का प्रदर्शन इस महोत्सव मे किया है वो अद्भुत है।उन्होंने कार्यक्रम मे सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन,पुरी मुजिकल टीम,न्यास समिति के सदस्य,डेकोरेटर्स,मीडिया के प्रतिनिधि के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापन किया।साथ ही दो दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर सबकी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *