औरंगाबाद :प्रधानमंत्री द्वारा पीएम सुरज राष्ट्रीय पोर्टल का उदघाटन,कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर भवन,में वेब कास्टिंग के माध्यम से सम्पन्न
मगध एक्सप्रेस :-माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक-13.03.2024 को पीएम सुरज राष्ट्रीय पोर्टल (सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण) का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा-SU-RAJ- वंचित वर्ग को ऋण सहायता हेतु राष्ट्रीय पोर्टल का प्रारम्भ ।वंचित समुदाय के 1 लाख लाभुकों (अनु० जाति /अन्य पिछड़ावर्ग/ सफाई कर्मी) को ऋण-सहायता।सीवेज/सेप्टिक टैंक कामगारों के मध्य आयुष्मान हेत्थ कार्ड का वितरण।सीवेज/ सेप्टिक टैंक सफाईकर्मी के मध्य PPE Kit का वितरण की योजना का शुभारंभ किया गया।
उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर भवन, औरंगाबादमें वेब कास्टिंग के माध्यम से सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित हुए। उक्त अवसर पर आदरणीय जिला पदाधिकारीमहोदय द्वारा 8 लाभुकों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड का एवं बैंकों से ऋणसहायता योजना के अन्तर्गत जिविका स्वयं सहायता समूह एवं अन्य 5लाभूकों को चेक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिलानिर्वाचन कार्यालय, औरंगाबाद के द्वारा स्वीप के तहत मतदानजागरूकता के लिए सभी उपस्थितों को शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन उप विकास आयुक्त महोदय केमार्गनिर्देशन में सम्पन्न कराया गया । उपस्थित जिला स्तरीय एवं अन्यपदाधिकारी :- जिला कल्याण पदाधिकारी, औरंगाबाद, जिला सूचनाविज्ञान पदाधिकारी, औरंगाबाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिविका, अग्रणीबैंक प्रबंधक, औरंगाबाद, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहें।