औरंगाबाद:उमंगेश्वरी महोत्सव के दूसरे दिन मॉकड्रील के माध्यम से दी गयी आग से बचने की जानकारी
संजीव कुमार –
Magadh Express:– औरंगाबाद जिले के शनिवार को ऐतिहासिक दो दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव का समापन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।महोत्सव के दूसरे दिन अग्निशामक विभाग के वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार विभाग के सिपाहियों के द्वारा आग लगने के बाद उसे बुझाने और उससे बचाव को लेकर मॉकड्रील किया गया।मॉकड्रील का नेतृत्व कर रहे अग्निशामक विभाग के कर्मचारी आलोक कुमार ने आग लगने के बाद उसे बुझाने और उससे बचाव के बारे भौतिक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि,घर मे रखे सिलिंडर से आग लगने के कई कारण होते हैँ।जिसमे ऑक्सीजन और तापमान भी शामिल हैँ।जब ऑक्सीजन और तापमान को ख़त्म कर दिया जाए तो वैसी स्थिति मे आग पर काबू पाया जा सकता है।इसको लेकर एक मॉकड्रील किया गया।मॉकड्रील के दौरान एक गैस सिलिंडर से आग को लगाया गया।उसके बाद घरेलु उपाय को बताते हुए पानी से भींगे एक कपड़े का उपयोग किया गया।जिसमे उन्होंने बताया कि,खाना बनाते समय जब सिलिंडर से गैस लीक करने पर आग लगती है तो उसे एक भींगे हुए कपड़े से एक एंगल के साथ गैस सिलिंडर के चारो तरफ तुरंत लपेट दें।इससे सिलिंडर मे लगी आग तुरत बुझ जाएगी।
दूसरी प्रक्रिया मे जिस नौजल से आग निकलती है उसे ऊँगली से भी बंद किया जा सकता है।साथ ही उन्होंने बताया कि,आग लगने की दिशा मे एक खाली बाल्टी का प्रयोग सिलिंडर के ऊपरी हिस्सा को ढक कर सकते हैँ।जिससे ऑक्सीजन और तापमान को कम किया जा सके।उसके बाद कर्मियों ने फिरे एक्स्टिंग्यूसर को आग बुझाने मे होने वाले प्रयोग के बारे मे बताया गया।महोत्सव के दूसरे दिन दूरदर्शन पटना के उद्घोषिका सह महोत्सव के संचालनकर्ता रुपम त्रिविक्रम ने दर्शकों को मतदान की महत्वता को समझाते हुए 18 वर्ष से ऊपर मतदाताओं को अपने मतों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन,अंचलधिकारी अकबर अग्निशम्न विभाग से अमित कुमार,शाहिल आलम,मनीष कुमार,रौशन कुमार,उतरी उमगा पंचायत के मुखिया विवेक कुमार उर्फ़ बाबू,न्यास समिति के सदस्य राकेश सिंह,कामता सिंह,समाजसेवी प्रमोद सिंह,सुबोध सिंह,भूपेंद्र सिंह,राहुल सिंह,रंजीत सिंह,सूरज सिंह,धीरज सिंह,पंकज कुमार आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।