औरंगाबाद :अवैध हथियार और भारी मात्रा में कारतूस के साथ एक गिरफ्तार ,गुप्त सुचना पर सघन अभियान चलाकर पुलिस ने पकड़ा ,कार से जा रहा था रांची

0

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के पुलिस कप्तान स्वप्ना जी मेश्राम ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि दिनांक 08.10.2023 को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति अरवल की तरफ से अवैध अग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ कार से राँची (झारखण्ड) जा रहा है। पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नगर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थानान्तर्गत ओवरब्रीज के पास चेक नाका लगाकर सघन वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा था। वाहन जाँच के क्रम में जसोईया मोड़ के तरफ से आने वाली एक निशान कम्पनी की कार को जाँच करने पर उसमें बैठे व्यक्ति के कमर से 7.65mm का मैगजीन लगा हुआ पिस्टल तथा कार से 7.65mm का 600 कारतूस, 7.62mm का 100 कारतूस, 7.65mm का मैगजीन -01, नगद – 24000रू0 माबाईल 02 एवं (01) एक कार जप्त करते हुए अवैध अग्नेयास्त्र रखने के आरोप में नगर थाना काण्ड सं0-722/23 0-08.10.23 धारा-25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट अंकित कर कार चालक धनंजय कुमार, पिता स्व० रामभगत सिंह, सा०-मखड़ा, थाना-ओबरा, जिला-औरंगाबाद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में वर्ष 2009 में पटना जिलान्तर्गत अवैध हथियार रखने में जेल जाने की बात बताई गयी है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :- धनंजय कुमार, पिता स्व० रामभगत सिंह, सा०-मखड़ा, थाना-ओबरा, जिला-औरंगाबाद है। वहीँ जप्त सामानो में मैगजीन के साथ पिस्टल :- 01(7.65mm),कारतूस :- 100pc (7.62mm ),कारतूस :- 600pc (7.65mm ),मैगजीन :- 01pc (7.65mm )मोबाईल :- 02, नगद :- 24000/-रू0 कार 01 जप्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed