औरंगाबाद : उधमचंद्र स्मृति पुस्तकालय देव के तत्वाधान में द्वितीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न ,1 नवम्बर से 25 नंबर तक है फार्म भरने की तिथि
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड स्थित समाजसेवी संस्था उधमचंद्र स्मृति पुस्तकालय देव के तत्वाधान में एक बैठक देव सूर्य मंदिर धर्मशाला में आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता विश्वजीत कुमार राय ने किया ।बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी द्वितीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की तैयारी किया जाय ।निर्णय लिया गया कि परीक्षा तीन ग्रुप में लिया जाएगा ।जिसमे प्रथम ग्रुप वर्ग 7 से 8, द्वितीय ग्रुप वर्ग 9 से 10, तथा तृतीय ग्रुप वर्ग 11 से वर्ग 12 तक होगा ।परीक्षा का आयोजन 3.12.2023 को तथा पुरुस्कार वितरण 17.12.2023 तक होगा ।इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए फार्म भरने की तिथि 1.11.2023 से 25.11.2023 तक होगा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष विश्वजीत राय ने बताया कि शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे ना तो कोई चुरा सकता है और ना ही कोई छीन सकता। यह एक मात्र ऐसा धन है जो बाँटने पर कम नहीं होता, बल्कि इसके विपरीत बांटने पर बढ़ता ही जाता है। हमने देखा होगा कि हमारे समाज में जो शिक्षित व्यक्ति होते हैं उनका एक अलग ही मान सम्मान होता है और लोग उन्हें हमारे समाज में इज्जत भी देते हैं। इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि वह एक साक्षर हो प्रशिक्षित हो इसीलिए आज के समय में हमारे जीवन में पढ़ाई का बहुत अधिक महत्व हो गया है। इसीलिए आपको यह याद रखना है कि शिक्षा हमारे लिए बहुत जरूरी है इसकी वजह से हमें हमारे समाज में सम्मान मिलता है जिससे हम समाज में सर उठा कर जी सकते हैं
कार्यक्रम के प्रायोजक स्थानीय प्रबुद्ध समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता है ।इस बैठक में स्थानीय व्यक्ति एवं शिक्षक गण मौजूद रहे ।मिडिया से बात करते हुए समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि आज के समाज में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ चुका है। शिक्षा के उपयोग तो अनेक हैं परंतु उसे नई दिशा देने की आवश्यकता है। शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि एक व्यक्ति अपने परिवेश से परिचित हो सके। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। हम अपने जीवन में शिक्षा के इस साधन का उपयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों की सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। इन्हीं सब कारणों की वजह से शिक्षा हमारे जीवन में इतना महत्व रखती है।बैठक में सुधीर सिंह, दिलीप राज,अरविंद कुमार,संजय कुमार सिंह,विमलेश कुमार,प्रमोद कुमार,रमेश कुमार,पुरषोत्तम पाठक,राजेंद्र कुमार,मनोज कुमार सिंह,उदय कुमार,राजेश कुमार,राजकुमार,गुलशन कुमार, सुनील प्रसाद,प्रभात कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।