औरंगाबाद:ओबरा के सोन दियारा क्षेत्र में पुलिस की छापामारी,15 हजार लीटर जावा महुआ किया गया नष्ट,5 शराब भट्ठी ध्वस्त

0
FB_IMG_1677667509524

Magadh Express:-पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दाउदनगर के नेतृत्व में जिला के ओबरा थाना पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई हुई है ।पुलिस ने सोन नदी दियारा क्षेत्र में छापामारी कर करीब 15000 लीटर महुआ जावा पास विनष्ट कर 05 अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है , वहीं 170 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है ।

जानकारी के अनुसारओबरा थाना पुलिस टीम द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थानान्तर्गत सोन नदी दियारा क्षेत्र में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम करीब 15000 लीटर महुआ जावा पास विनष्ट एवं 05 अवैध भी को ध्वस्त किया गया। साथ ही 170 लीटर देशी महुआ शराब बरामद / जप्त किया गया। संदर्भ में ओबरा थाना कांड संख्या – 101/23, दिनांक- 01/03/23, धारा 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर अनुसन्धान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed