Aurangabad:नहाने के दौरान सोन नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ सोन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के मंगाबार में सोन नदी में नहाने के दौरान एक 29 वर्षीय शख्स की डूबने से मौत हो गई। मृतक एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के मंगाबार गांव निवासी स्वo राम प्रवेश मेहता का 29 वर्षीय पुत्र राजकुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त युवक को पानी में तैरने नहीं आता था, इसके बावजूद वह सोन नदी में नहा रहा था,उसी दौरान नदी के गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम एवं ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला गया। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। मामले मे एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि नहाने के दौरान सोन नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया।