औरंगाबाद :प्रकाश जीविका के द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले में प्रकाश जीविका इकाई मदनपुर के जीविका दीदीयों के द्वारा परियोजना प्रबंधक ममता कुमारी अध्यक्षता मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया.इसे लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.इस दौरान परियजोना प्रबंधक ममता कुमारी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि,पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की मान्यता संयुक्त राष्ट्र के द्वारा 8 मार्च 1975 को दिया गया था.उन्होंने बताया कि,आज भी महिलाओं के बगैर समाज की कोई कल्पना नहीं की जा सकती है.समाज में महिलाओं का योगदान हो या फिर आर्थिक क्षेत्र में उनकी तरक्की वह हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है.ऐसे में हर साल आठ मार्च को महिलाओं के हौसले को बढ़ाने के लिए,उनके देश और दुनिया की तरक्की में योगदान करने के लिए और उनकी सराहना करने के लिए महिला दिवस मनाया जाता है.

पूरे देश और दुनिया में आज महिला दिवस को सेलिब्रेट किया जा रहा है.प्रकाश जीविका के जिलाध्यक्ष कौशल्या देवी ने बताया कि,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है, जो महिलाओं के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक योगदान को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. यह दिन महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, समानता और सशक्तिकरण के लिए जागरूकता फैलाने का माध्यम बनता है. दुनिया भर में इस दिन को महिला सशक्तिकरण और उनके संघर्षों की सराहना के रूप में मनाया जाता है. यह महिलाओं के योगदान को मान्यता देने और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष को बढ़ावा देने का एक अवसर है.इस दौरान किरण देवी,पिंकी देवी,एसी अमरेश कुमार,सीसी आशुतोष कुमार रंजन,ममता भारती, सीएफ बबलू कुमार,रीतू कुमारी,पूजा कुमारी,प्रियंका कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.