औरंगाबाद :[नवीनगर]अव्यवस्था से नल-जल योजना ने तोड़ा दम, पेयजल के लिए हाहाकार

0
नवीनगर नल जल

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 8 में नल जल योजना ने उम्मीदें तोड़ दी है। योजना के तहत लगाये गये नल कई दिनो से बंद पड़े हैं। जिससे लोगों को शुद्ध पानी के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों धनंजय कुमार,राम कुमार, शाहनवाज आलम,पिंटू कुमार, शशि कुमार सहित कई लोगो का कहना है कि वार्ड में लगे नल बेकार पड़े हैं। महीनों से वार्ड 8 के क्षेत्र स्थित कई घरों मे नल जल का प्रवाह इतना धीमा रहता है कि जल नहीं पहुंच पा रहा है ।वहीं तीन दिनों से यह योजना पुरी तरह से बंद पड़ा है जिससे वार्ड 8 में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

इधर मार्च के महीने से ही कई घरों के चापाकल का लेयर नीचे चले जाने के कारण चापाकल बेकार पड़ गए है कई चापाकल से पानी न के बराबर मिल रहा है।ऐसे मे नल जल ही एकमात्र पानी का श्रोत बचा था वह भी देख रेख के लापरवाही के कारण बंद हो गया है जबकि इस मामले में जन प्रतिनिधियों का रवैया भी उदासीन है।अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा। नगरवासीयों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि संबंधित अधिकारियों की उदासीनता ने नल जल योजना को पूरी तरह से असफल बना दिया है। अब लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द समस्या का समाधान करें और उन्हें राहत प्रदान करें।

लोगों का सवाल है कि क्या नगर पंचायत बनने का फायदा उन्हें कभी मिलेगा, या फिर उन्हें इसी तरह परेशान होना पड़ेगा। प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं। मामले में जब नगर पंचायत वार्ड 8 के पार्षद से संपर्क करने पर वार्ड प्रतिनिधि दिपक कुमार द्वारा बताया गया कि पानी टंकी फट गया है। बदलवाने के लिए नगर पंचायत को कहा गया है लेकिन नगर पंचायत द्वारा अबतक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है।ऐसे में प्रतीत होता है कि सात निश्चय योजना के तहत अति महत्वाकांक्षी नल जल योजना के प्रति अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों का रवैया कितना उदासीन है। वहीं पानी की किल्लत होने से इस क्षेत्र के आम लोगों में रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed