औरंगाबाद :अंतिम सोमवारी पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक,बोल बम के जयकारो से गूंजा देवकुंड
गौतम उपाध्याय
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के गोह में सावन की अंतिम सोमवारी पर देवकुंड स्थित बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने सुबह से लेकर शाम तक जलाभिषेक किया। विशेष पूजन के बाद सुबह तीन बजे से मंदिर परिसर में शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। खासकर महिलाओं में पूजा-अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया। कतार में खड़े श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे। पूरा देवकुंड नगरी हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। दर्जनों महिलाओं ने भगवान शिव व माता पार्वती के पारम्पारिक गीतों गीत को ढोल बाजे के साथ गाकर झमूते रहे।
सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में स्थानीय थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार, पीएसआई सुशील कुमार, एएसआई छविशंकर सिंह, बीएन चौधरी, गुरुदेव खड़िया के साथ जिला से आए 50 महिला पुरुष पुलिस बल, अभाविप कार्यकर्ता, च्यवनाश्रम सेवादल के सदस्यों के साथ ग्रामरक्षा दल के 40 कार्यकर्ता तत्पर रहे। वहीं देवकुंड समेत प्रखंड क्षेत्र के अन्य शिवालयों में दिनोंभर शिवभक्तों का तांता लगा रहा।