औरंगाबाद:पिट गई बिहार की पुलिस,चोर को पकड़ने गई मदनपुर थाना की पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला,एक सैप का जवान घायल

0

संजीव कुमार –

Magadh Express-आये दिन बिहार मे पुलिस पर हमले की खबर निकल कर सामने आ रही है।चाहे वो दारु माफिया के द्वारा हो या फिर बालू माफिया के द्वारा।इसी बिच औरंगाबाद जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।चोर को पकड़ने गयी मदनपुर थाना की पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी – डंडा से हमला कर पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।जिसमे एक सैप के जवान का सिर फट गया है।साथ ही पकड़े गये चोर एवं अन्य पुलिस कर्मियों को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

घटना बुधवार की अहले सुबह मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गाँव का है।घायलों मे थाना मे कार्यरत सैप के जवान बिमल भगत,चोर अटल बिगहा निवासी दिलीप पासवान के पुत्र प्रिंस कुमार एवं बारा गाँव नोवासी चंद्रदेश दास के पुत्र श्रवण कुमार शामिल हैँ।जिनका ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर मे किया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाजीपुर गांव निवासी शिवपूजन पाल के पुत्र अभिषेख कुमार के मुर्गी फार्म से देर रात्रि में पिकअप वैन पर मुर्गी लोड होकर रोहतास के तुंबा जा रहा था।

इसी क्रम में चालक हाजीपुर और कुशहा गांव बीच गाड़ी लगाकर शौच करने लगा।तभी एक ऑटो पर सवार सात लोग मुर्गी को चोरी कर रहे थे।तभी पिकअप के चालक ने मालिक को सूचना दिया और हल्ला किया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने हाजीपुर मुर्गी फार्म के पास ऑटो को पकड़ लिया. इस दौरान पांच चोर भाग गए ,जबकि दो पकड़ा गए जिसे ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी और उनके ऑटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी सूचना मदनपुर थाने की पुलिस को मिली ।इसके बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के चंगुल से चोर को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया।

इसी दौरान ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। जिससे एएसआई कन्हैया सिंह को भी चोट आई है और पुलिस के एक जवान का सिर भी फट गया है और पुलिस की गाड़ी बोलेरो का शीशा टूट गया है।वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि,चोर को पकड़ने गई पुलिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने हमला कर दिया है।ग्रामीण चोर को अपने पाले मे लेकर मारपीट करना चाह रहे थे।लेकिन,पुलिस चोर को अपने कब्जे मे ले लिया था।इसी बिच आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया।जिससे पुलिस के एक जवान का सिर फट गया है।इस मामले एफआईआर दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *