औरंगाबाद :करपी कवरियां संघ के सदस्यों ने बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर को किया सजावट

0

गौतम उपाध्याय

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद व अरवल जिले के सीमावर्ती क्षेत्र देवकुंड स्थित प्रख्यात बाबा दुधेशवर नाथ मंदिर का सजावट सोमवार को किया गया। करपी कांवरिया संघ के अध्यक्ष सह पूर्व जिला पर्षद आनंद कुमार चन्द्रवंशी के नेतृत्व में डॉ मंटू मल्होत्रा, शंकर गुप्ता, गुड्डू शर्मा, मुकुल पटेल, अखिलेश पासवान, डॉ रंजय चंद्रवंशी, दीपक कुमार, मनोज कुमार, रवीन्द्र यादव, बेंकटेश शर्मा सहित दर्जनों स्वयंसेवक गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते आए और बाबा मंदिर को आकर्षिक ढंग से सजावट किया। विदित हो कि इस परंपरा की शुरुआत करपी के युवाओं द्वारा वर्ष 2001 में बिहार-झारखंड विभाजन के बाद नवयुवक कांवरिया संघ गठन कर किया गया था।

संघ के सदस्यों के द्वारा सावन मास के प्रारंभ होने के पूर्व देवकुंड में पहुंच कर बाबा दुधेशवर नाथ के मंदिर को श्रद्धाभक्ति से सजाते हैं। शिव भक्त पटना गाय घाट से पवित्र गंगाजल कांवर में संकल्प के साथ भर कर पैदल परसा, पुनपुन, मसौढ़ी, जहानाबाद, झूनाठी, नेहालपुर, किंजर, इमामगंज, खजूरी, करपी, शहरतेलपा के रास्ते 110 किलोमीटर पैदल चलकर देवकुंड बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर शिव भक्त जलाभिषेक करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *