औरंगाबाद :गुरू पूर्णिमा पर गुरु की हुई पूजा अर्चना
MAGADH EXPRESS:- औरंगाबाद जिले गोह प्रखंड मुख्यालय के बागीचा स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में सोमवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। चतुर्मास व्रत का पालन करने पहुंचे वैष्णव संप्रदाय के समादृत संत जगद्गुरु स्वामी गोपालाचार्य जी महाराज की आगमन हुआ जहां सैकड़ों शिष्यों व साधकों ने उनकी पूजा अर्चना की। काफी संख्या में दूर-दूर से उनके शिष्यों ने पूर्णिमा महोत्सव मनाने गोह पहुंचे। इस आयोजित अनुष्ठान के दौरान जगद्गुरु स्वामी गोपालाचार्य जी महाराज ने कहा कि अपना देश प्रारंभ से ही अनेक परंपराओं का साक्षी रहा है। इन्हीं परंपराओं में से एक है गुरु-शिष्य परंपरा।
वहीं गुरु पूर्णिमा अनुष्ठान के आयोजनकर्ता दीपक उपाध्याय,मोनु उपाध्याय, मुन्ना त्रिवेदी,मुरारी पाण्डेय,पंकज मिश्रा,सोनू दुबे,मुन्ना राय, श्री राम पाण्डेय, कुन्दन किशोरी पाण्डेय,दिनेश दूबे,मंटू मिश्रा ने बताया कि अभी आषाढ़ एकादशी से अगले चार महीने तक चतुर्मास व्रत एवं आसीन मास में इसी स्थल पर श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक जगद्गुरु स्वामी गोपालाचार्य जी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा।