औरंगाबाद:पंद्रह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मॉडल के रूप में विकसित होंगे
Magadh Express:औरंगाबाद सदर अस्पताल स्थित रेड क्रॉस भवन के सभागार में जिले के चिन्हित पंद्रह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को मॉडल के रूप में विकसित करने हेतु कार्य योजना बनाकर अग्रतर कार्यवाही के लिए एक विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
इस बैठक के संबंध में डीपीएम मो. अनवर आलम द्वारा बताया गया कि जिला स्तर से एक पहल करते हुए जिले में विकसित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में से पंद्रह संस्थानों को मॉडल के रूप में तैयार का लक्ष्य रखा गया है. मॉडल हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर मानक के अनुसार पूर्णरूपेण व्यवस्था एवं सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है. मॉडल हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए चयनित संस्थानों को अगले दो माह में सुसज्जित एवं व्यवस्थित करने के लिए कार्य योजना के निर्माणहेतु आज की बैठक आयोजित की गई.
विदित हो कि आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कार्यक्रम के तहत सभी उप केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जा किया जा रहा है. जिले के 248 संस्थानों में से पंद्रह संस्थानों को मॉडल हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में तैयार करने के लिए कार्य किया जा रहा है.
इस बैठक में सिविल सर्जन के साथ-साथ सदर प्रखंड जम्होर, रफीगंज, देव, बारुण एवं मदनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक, चिन्हित संस्थानों में कार्यरत सीएचओ तथा जिला स्तर से डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, जपाईगो संस्था की प्रतिनिधि रुपाली रैना एवं अन्यान्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.