औरंगाबाद:जॉन जैक्सन स्कूल के छात्रों ने दिखायी प्रतिभा,10वीं कक्षा के पहले बैच के 95 प्रतिशत विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल कर जिले में एक मिशाल कायम किया

0

Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव के नयापुर में संचालित जॉन जैक्सन इंटरनेशनल स्कूल ने सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में अपनी उत्कृष्टता का परचम लहरा दिया है. विद्यालय के 10वीं कक्षा के प्रथम बैच के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये शत प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया है . विद्यालय में छात्र आर्यन ने जहां 97 प्रतिशत अंक हासिल किया, वहीं, अमन ने 93 प्रतिशत और एकता ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर्स में अपनी जगह बनायी।

विद्यालय के सीइओ ई जुगलकिशोर सिंह ने बताया कि 10वीं कक्षा के पहले बैच के 95 प्रतिशत विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल कर जिले में एक मिशाल कायम किया है. जब उन्होंने विद्यालय की बुनियाद रखी थी उसी दिन लक्ष्य तय कर लिया था कि सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों की फैक्ट्री बनायेंगे और हमारे पहले बैच ने अव्वल प्रदर्शन कर हमारे लक्ष्य को साकार कर दिया।श्री सिंह ने आगे कहा कि सिर्फ दावे नहीं परिणाम बोलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed