औरंगाबाद: जिले में नीमा आजन,कंचनपुर थाना सहित 04 नवनिर्मित नक्सल थाना भवन जन सेवा में समर्पित, सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

0
FB_IMG_1683199087928

Magadh Express:-आज दिनांक 04.05.2023 को 11:15 बजे माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा पूरे बिहार के 74 नवनिर्मित थाना भवनों का उद्घाटन विशेष सुरक्षा दल केन्द्र डॉ० श्रीकृष्ण पथ, पटेल गोलम्बर, पटना से किया गया जिसके अन्तर्गत औरंगाबाद जिला में नवनिर्मित 04 थाना भवन 1. बंदेया नक्सल थाना 2. निमा- आजन नक्सल थाना 3. कंचनपुर नक्सल थाना एवं 4. नवीनगर नक्सल थाना का उद्घाटन करते हुये जनसेवा में समर्पित किया गया। जिसमें निमा आजन नक्सल थाना एवं कंचनपुर नक्सल थाना नवसृजित थाना है।नक्सल थाना कंचनपुर के उद्घाटन के दौरान देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय , दल बल के साथ उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed