औरंगाबाद: वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री हनुमान मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कर आधारशिला स्थापित की गई

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के शनिचर बाजार में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री हनुमान मंदिर का भूमि पूजन किया गया। इसमें आठ कूर्म शिलाओं समेत आधार शिलाओं का पूजन कर स्थापना की गई। हनुमान मंदिर समिति एवं नगरवासियों के संयोजन में आयोजन हुआ।मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान के साथ पूजन कर भूमि व कूर्म शिलाओं के पूजन के बाद आधार शिलाओं की स्थापना की गई।

वही मौके पर उपस्थित मातृभूमि नव निर्माण युवा संघ उपाध्यक्ष सह मार्गदर्शक प्रदीप कुमार ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के साथ सामाजिक कार्यो को भी मूर्त रूप दिया जाएगा। ताकि मंदिर के माध्यम से सेवा कार्य भी होते रहे। जैसे-जैसे समाज का सहयोग मिलता रहेगा मंदिर निर्माण का कार्य भी होता रहेगा। समाज के सहयोग से ही मंदिर निर्माण का कार्य दु्रत गति से हो पाएगा।

इस अवसर पर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष- नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार रजक ,सचिव- वार्ड पार्षद अजय प्रसाद ,उपसचिव- भाजपा नेता अनिल प्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष – अभिषेक कुमार जायसवाल, संरक्षक- चितरंजन कुमार उर्फ आर्यन, रिशु कुमार जायसवाल, मातृभूमि नव निर्माण युवा संघ उपाध्यक्ष सह मार्गदर्शक प्रदीप कुमार कांस्यकार ,मुखिया अम्बरीश प्रधान,संतोष कुमार केशरी,काजू जायसवाल,सोहन सरदार सहित कई अन्य लोग मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *