औरंगाबाद:चेंई नवादा पंचायत के बाबू गरडी गाँव मे किया गया चईता दुगोला का आयोजन,गायक विकास तूफ़ान और कुमार मंगलम के गीतों पर झूमें दर्शक

0

संजीव कुमार –

Magadh Express:औरंगाबाद जिले में मंगलवार की रात्रि चेंई नवादा पंचायत के बाबू गाँव मे मुखिया विकास कुमार उर्फ़ बब्लू सिंह के सौजन्य से चईता दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत गाँव सूर्य मंदिर के पुजारी बाबा ओमप्रकश एवं पोगार निवासी अनुराग पाण्डेय के वैदिक मंत्रों के साथ की गयी।जिसके बाद मुखिया विकास कुमार ने पुजारी एवं मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प की माला और अंगवस्त्र के साथ की।

इस दौरान मुखिया विकास कुमार उर्फ़ बब्लू सिंह ने कहा कि,चईत महीना के अंतिम दिन दुगोला कार्यक्रम का आयोजन उनके आवास परिसर मे किया गया है।संगीत एक ऐसा विद्या है जो एक दूसरे के दिलों को जोड़ता है।चईता जो संगीत की एक पारम्परिक हिस्सा है।यह ना सिर्फ आपसी कटुता और मतभेद को दूर करता बल्कि लोगों को एकता के सूत्र मे बांधते हुए उनके लिए मनोरंजन और सुकून का पल देता है।

मुखिया ने कहा कि आज आधुनिकता के युग मे चईता गायन विलुप्त होने की कगार पर है।चईता का आयोजन पूर्वजों के युग से होते आया है।पूर्व मे लोग विधिवत रूप से आपसी मेलजोल और प्रेम को बढ़ावा देने के लिए इसका आयोजन करते थे ताकि गाँवों मे एकता कायम रहे।उनकी यह कोशिश है कि, प्रत्येक वर्ष चईता दुगोला कार्यक्रम का आयोजन कर पूर्वजों की परम्परा को जिवंत रखें।

चईता दुगोला मे गायक विकास तूफ़ान और कुमार मंगलम ने ना सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि पारम्परिक गीतों मे सराबोर करते हुए उन्हे झूमने पर मजबूर कर दिया।दोनों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अयोध्या चंद्रवंशी ने की।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे पैक्स अध्यक्ष नागवंश सिंह,सरपंच परमानंद सिंह,पूर्व पंचायत समिति प्रमोद चंद्रवंशी,कार्यकर्ता बनिया पंचायत के पूर्व मुखिया भोला चौहान,कांग्रेस के वरीय नेता हरिवंश सिंह,अशोक सिंह,गोल्डन कुमार,अभय कुमार,मुकेश कुमार,गुप्ता चंद्रवंशी,उमेश सिंह,पंजाबी पासवान,गोलू कुमार आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *