औरंगाबाद:जाति आधारित जनगणना को लेकर हुआ प्रशिक्षण
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के बहुद्देशीय भवन सभागार में जाति आधारित गणना को लेकर प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कर्मियों को जनगणना के विभिन्न बिंदुओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। वही जानकारी देते प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह और अंचल अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि पंचायत ,पिपरा, नाऊर,राजपुर, बरियावा को प्रशिक्षण दिया गया। प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को मकान सूचीकरण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में वार्ड सीमांकन, भवन की संख्या, नजरी नक्शा के संबंध में जानकारी दी गई। जाति आधारित गणना के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यपालक सहायक रणजीत कुमार,नंद कुमार,नवाज,कमलेश कुमार द्वारा मोबाइल ऐप के द्वारा सर्वे करने को बताया।प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक महेंद्र मोची,राजेश कुमार,रोहित कुमार,रंजीत कुमार,मुकेश कुमार,सुनील कुमार ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षक धनंजय कुमार सिंह, संजीव कुमार,आनंद कुमार,मनीष कुमार,रमेश कुमार,श्याम सुन्दर सहित कई अन्य लोग मौजुद थे।