औरंगाबाद:सरस्वती शिशु मंदिर जम्होर में दूसरे दिन के कार्यशाला में क्रियात्मक कार्य पर चर्चा
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जम्होर के मान कुमारी बद्रीनारायण सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रांगण में 3 दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह पूर्व मुखिया सुरेंद्र गुप्ता,प्राचार्य परशुराम ओझा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
संबोधन के क्रम में प्राचार्य ने कहा कि हमें क्रियात्मक कार्य पर विशेष बल देना चाहिए एवं विगत सत्र में खामियों को देखते हुए इस वर्ष के सत्र में उनको दूर करने का प्रयास भी किया जाना चाहिए। आगामी सत्र के खामियों को लक्ष्य निर्धारण करके कार्य शुरू करना चाहिएं। इसके लिए परस्पर सहयोगात्मक भाव का विकास, समर्पण सृजनात्मक शैक्षिक तकनीक का नित्य प्रयोग हमारा मुख्य लक्ष्य हो। इस प्रकार का योजना बनाकर छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं ।
मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह ने अपने संबोधन के क्रम में कहा कि शिक्षा को वास्तविक स्वरूप अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हमें दूरगामी प्रयास करना होगा। इस मौके पर पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रेमचंद पाठक नंद किशोर सिंह अजीत पांडेय, विनय विनयम विकास कुमार, अर्जुन मेहता संजय सिंह अशोक कुमार दिलजीत सिंह मोहित शर्मा शोवा मिश्रा वसुंधरा मिश्रा शीला यादव शिखा वर्मा संगीता जी रविता राय रुबी मेहता चतुर वर्गीय कर्मचारी अशोक बैठा अजीत कुमार सतेंद्र ठाकुर सुनील सिंह कौशल्या कुंवर सहित अन्य उपस्थित थे।