औरंगाबाद:तेतरिया गांव मोड़ से अवैध महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार,बाईक जप्त,वहीं धोबडीहा गांव से डायल 112 ने नशे में हंगामा कर रहे एक को पकड़ा

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव मोड से अवैध देसी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी जितेन्द्र रजवार के रूप में की गयी है।पुलिस ने उसे मौके से छापेमारी कर गिरफ्तार किया । जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तेतरिया गांव में अवैध शराब बेचने का कारोबार किया जा रहा है।

इसके बाद एस आई प्रणव कुमार समेत सशस्त्र बल के द्वारा उक्त गांव में छापेमारी की। वहां मौके से अवैध शराब बरामद किया। मौके से 10 लीटर महुआ चुलाई देशी शराब बरामद किया है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कि गयी। जिसमें तेतरिया गांव निवासी जितेन्द्र रजवार को देसी महुआ चुलाई शराब व पैशन प्रो बाईक गाड़ी नम्बर BR24J7714 के साथ गिरफ्तार किया गया है। शराब व बाईक को जप्त कर थाना लाया गया है।मामला दर्ज कर उक्त व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शराब के नशे की हालत में एक गिरफ्तार

नवीनगर थाना पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।उसके बाद भी शराबी एवं शराब माफिया अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी शराबी शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। नवीनगर थाना क्षेत्र के धोबडीहा गांव से 112 डायल नम्बर पुलिस राकेश कुमार राम समेत सशस्त्र बल के द्वारा एक व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है।

मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति थाना क्षेत्र के धोबडीहा गांव निवासी धनंजय कुमार सिंह उर्फ धिरेन्द्र सिंह शामिल है। जो थाना क्षेत्र के धोबडीहा गांव के समीप से नशे की हालत में पकड़ा गया। जिसकी मेडिकल जांच कराया गया जहां चिकित्सकों ने शराब पिने की पुष्टि की है।इसके बाद पकड़े गए शराबी के विरुद्ध बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त शराबी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *