बिहार:मिनी ट्रक एवं पिकअप पर लदा 1000 लीटर विदेशी शराब सहित ट्रक पर लदा ट्रांसपोर्टर का सामान जप्त

Magadh Express:बिहार के समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। बिहार मद्य निषेध इकाई के सूचना के आधार पर वारिसनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मोहिउद्दीनपुर स्थित लिच्ची गाछी से पुलिस टीम द्वारा एक मिनी ट्रक एवं पिकअप पर लदा 1000 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया गया है ।
दिनांक- 21-22/03/2023 के रात्रि में बिहार मद्य निषेध इकाई के द्वारा वारिसनगर थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि वारिसनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मोहिउद्दनीपुर के लिच्ची गाछी में शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है।
प्राप्त सूचना के आधार पर वारिसनगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में वारिसनगर थाने की पुलिस द्वारा छापेमारी कर ग्राम मोहिउद्दीनपुर स्थित लिच्ची गाछी से एक मिनी ट्रक एवं पिकअप पर लदे 1000 ली0 विदेशी शराब एवं ट्रॉन्सपोर्ट के समान को बरामद किया गया है। आसूचना संकलन कर शराब तस्कारों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।