बिहार:अपराधियों के एकत्रित होने की गुप्त सूचना पर छापामारी,चार अपराधी गिरफ्तार,अपराधकर्मियों के पास से अवैध अग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ गांजा (नशीला पदार्थ) तथा मोटरसाईकिल बरामद
Magadh Express:बिहार के सिवान जिले में संध्या में सिसवन रेलवे ढाला के पास कुछ अपराधकम्रियों के एकत्रित होकर संगीन अपराध / घटना कारित करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सिवान के नेतृत्व में पु.नि. -सह-थानाध्यक्ष, नगर द्वारा तत्काल छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में चार अपराधकर्मियों को संदेहास्पद स्थिति में गिरफ्तार किया गया।
तलाशी के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से अवैध अग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ गांजा (नशीला पदार्थ) तथा मोटरसाईकिल बरामद हुआ। इस संबंध में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। अपराधकर्मियों के पास से बरामद छिनी गई स्प्लेण्डर प्रो मोटर साईकिल रजि0नं0 बी. आर. 29 भी. 8031 रघुनायपुर थाना कांड संख्या-34/ 23 से संबंधित है।
हुसैनगंज थानान्तर्गत मोटर साईकिल लूट के क्रम गोली मारकर अभिषेक तिवारी की हत्या से संबंधित दर्ज हुसैनगंज थाना कांड संख्या-25/23 की घटना कारित करने की बात स्वीकार किया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी इसके अलावे हुसैनगंज, मुसिल, रघुनाथपुर थाना के अन्य कई लूट एवं चोरी के कांड में वांछित थे, साथ ही एक अपराधकर्मी अर्जून राम मीरगंज थाना (गोपालगंज) के हत्या के कांड संख्या-15/22 में फिरार अभियुक्त है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता :-
1- अर्जून राम पिता गौतम राम साकिन नवलपुर थाना हुसैनगंज। 2- लालू यादव पिता ब्रम्हा यादव साकिन खुदाईवाड़ी याना हुसैनगंज। 3- दिलीप सिंह पिता वंशी लाल सिंह साकिन विंदवल रसुलपुर याना हुसैनगंज। 4- मो0 मासूम अली पिता सैयद अली साकिन विंदवल रसुलपुर थाना हुसैनगंज।
बरामद समानों का विवरण इस प्रकार है।देशी कट्टा – 01,जिन्दा गोली 8 एम.एम. का 05,लूट का स्प्लेण्डर मोटर साईकिल 01,लूट का सैमसंग मोबाईल – 01गांजा – 01 किलोग्राम 200 ग्राम।