औरंगाबाद:देव प्रखंड कार्यालय में बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्य और बीडीओ भिड़े ,पंचायत समिति सदस्य ने बीडीओ के निजी जीवन को लेकर उठाया सवाल और बिडियो पर लगाया मारपीट का आरोप,बीडीओ ने कहा – मारपीट की नही घटी कोई घटना ,महिला प्रतिनिधियों ने कहा -किसी के निजी जीवन मे झांकना और उस पर टिप्पणी करना उचित नही
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड कार्यालय में शनिवार को प्रखंड प्रमुख मानमती देवी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें देव प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया के साथ प्रखंड के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि देव सूर्य महोत्सव में वीवीआईपी और वीआईपी को लेकर एक मुद्दा पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा उठाई गई जिसमें कहा गया कि पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया और प्रखंड प्रमुख को भी वीआईपी दीर्घा में जाने से रोका गया और किसी को वीवीआइपी का पास उपलब्ध नहीं कराया गया।
इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि यह मामला प्रखंड का नहीं यह मामला जिला प्रशासन का है और इसकी देखरेख अनुमंडल पदाधिकारी कर रहे थे। जिस पर एक पंचायत समिति सदस्य ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा उनके पत्नी को लेकर भदी भदी बात बोली गई और कहा गया कि महोत्सव के वीवीआइपी दीर्घा में बैठकर महोत्सव के कार्यक्रम का बीडीओ की पत्नी आनंद ले रही थी।
जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आपको हमसे सवाल करना है करिए जो बोलना बोलिये मेरे परिवारिक जीवन पर टिका टिपण्णी मत करिए। जिसका समर्थन प्रखंड के मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों ने करते हुए कहा कि किसी के निजी जीवन मे झांकना और उस पर टिप्पणी करना उचित नही है।इस बात के लिए मुखिया और समिति सदस्यों ने निंदा भी किया।इस दौरान महिला मुखिया और महिला पंचायत समिति के सदस्य वीडियो के पक्ष में दिखी और पंचायत समिति सदस्य द्वारा बीडीओ के पारिवारिक जिंदगी पर सवाल उठाने के कारण सभी ने विरोध किया ।
हालांकि प्रखंड प्रमुख मानमती देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प केताकि के पंचायत समिति सदस्य पर बीडीओ द्वारा हांथ चलाया गया है। इधर बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि यह आरोप सरासर गलत और बेबुनियाद है।पंचायत समिति सदस्य के साथ प्रखंड प्रमुख घड़ियाली आँशु बहा रही हैं।बीडियो ने कहा कि मैं सभी चुनै हुए जनप्रतिनिधियों को सम्मान करता हूं और उनकी हर समस्या का निदान करने के लिए प्रयासरत रहता हूँ।
बीडीओ ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में सीसीटीवी लगा हुआ है ।जरूरत पड़ी तो सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से समझा जा सकता है कि मारपीट हुई है या नहीं ।वहीं स्थानीय नागरिकों ने कहा है कि पंचायत समिति को यदि महोत्सव को लेकर कोई परेशानी थी तो उन्हे अपनी बात संवैधानिक तरीके से रखना चाहिए था ,लेकिन पंचायत समिति सदस्य ने किसी की निजी जिंदगी का मामला बैठक में उठाया जिसकी जितनी निंदा की जाय कम है ।वहीं कई महिला जन प्रतिनिधियों ने भी कहा कि समिति के सदस्य के साथ कोई मारपीट की घटना नही घटी है ।लेकिन पंचायत समिति के सदस्य ने जिस प्रकार बीडीओ साहब की पत्नी को लेकर सवाल उठाए उसे किसी तरह से सही नही कहा जा सकता है ।