औरंगाबाद: एरकी कला पंचायत के मुखिया पति पर निर्माणाधीन पंचायत भवन में मुर्गा दारू की पार्टी करने का आरोप, पुलिस ने दो जिंदा मुर्गा और शराब की बोतल किया बरामद ,मुखिया पति ने कहा राजनीतिक विरोधियों की साजिश
Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के एरकी कला स्थित निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में मुर्गा और दारू की पार्टी करने का आरोप मुखिया पति पर लगा है। हालांकि मुखिया पति कमलेश चौधरी ने आरोपो को सिरे से खारिज किया है और कहा है कि यह सब राजनीतिक विरोधियों की साजिश है।बात करते हुए मुखिया पति ने कहा कि पंचायत के कुछ लोग उनसे नियम के विपरीत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मांग रहे थे। उन्होने नियम के विपरीत लाभ देने से इंकार कर दिया था। इसी कारण यह साजिश रची गई है।
मुखिया पति ने आगे कहा कि निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की अभी चहारदीवारी नही हुई है। काम भी पूरा नही हुआ है। इस स्थिति में वहां खाने पीने का काम कोई कर सकता है। राजनीतिक विरोधियों ने खुद पार्टी कर मुझे फंसाने की साजिश रची थी ।जब उन्हे भी इस तरह की सूचना मिली कि निर्माणाधीन पंचायत भवन में इस तरह की घटना घटी है तो वह फौरन वहां पहुंचे । जब मौके पर पहुंचे तो कुछ ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि पुलिस यहां आई थी और पुलिस को वहां से दो जिंदा मुर्गा और दो बोतल देशी शराब मिला है। संभव है कि कुछ लोग वहां पार्टी की तैयारी कर रहे हो लेकिन इससे उनका कुछ लेना देना नही है।
मुखिया पति ने कहा कि मेरे विरोधियों ने ही यह सब साजिश रचकर इसकी सूचना पुलिस को दी होगी।क्योंकि कई ऐसे लोग जो आवास योजना या अन्य योजना में अपनी पात्रता नही रखते है और आय दिन उसका लाभ मांगते है ।सरकार कोई भी योजना बनाती है तो उसमे यह स्पष्ट होता है कि वैसे व्यक्ति जो समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए है तथा जो लाभ की पात्रता रखते है उन्हे ही योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए , लेकिन कुछ लोगो को लाभ नहीं मिलने के कारण वो मुझे फंसाने की टारगेट कर रहे है ।
मुखिया ने कहा कि न मैं शराब पीता हूं और नही किसी को प्रेरित करता हू कि वो शराब पिए ।पंचायत चुनाव में जनमत के आधार पर उनका परिवार मुखिया चुनी गई है यही जनमत कुछ राजनीतिक विरोधियों को सहन नही हो रहा है जिसकी वजह से मुझे बदनाम करने की लगातार साजिश चल रही है । वही मदनपुर थाना के एसआई रामऔतार कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना पर वे मौके पर गये थे और निर्माणाधीन पंचायत भवन से दो जिंदा मुर्गा तथा 2 बोतल देसी महुआ शराब बरामद हुआ है। पुलिस ग्रामीणों के आरोप की जांच कर रही है।जांच में जो मामला सामने आएगा उसपर वरीय पदाधिकारियों का निर्देश लेकर आगे की कार्यवाई की जाएगी ।