औरंगाबाद: चाल्हो पहाड़ में अवैध शराब के खिलाफ अभियान, 21 शराब भट्ठी ध्वस्त,25 हजार लीटर जावा महुआ नष्ट,5 गिरफ्तार

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिला पुलिस को स्थानीय सूत्रों से यह आसूचना प्राप्त हुई कि सलैया थानान्तर्गत नक्सल प्रभावित चाल्हो पहाड़ में शराब माफियाओं के द्वारा अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में श्री मुकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान, औरंगाबाद के नेतृत्व में 47वीं वाहिनी, वाहिबी सी०आर० पी०एफ०, एस०टी०एफ० एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक- 25.02.23 को सलैया थानान्तर्गत नक्सल प्रभावित चाल्हो पहाड़ में शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर शराब निर्माण कर रहे कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 25000ली0 जावा महुआ को विनष्ट करते हुए 21 भट्ठी को ध्वस्त किया गया।

उक्त संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :मुन्ना पासवान उम्र 32 वर्ष, पे० – स्व० सीताराम पासवान सा०- मुर्गी विगहा,

सत्येन्द्र यादव उर्फ भूपेन्द्र यादव सा0- गजराज विगहा

विनय यादव पे० – स्व० चन्द्रदेव यादव सा0-गजराज विगहा

दुःखी भुईयाँ उम्र – 45 वर्ष पे0 – नव्हक भुईयाँ सा० गजराज विगहा सभी थाना-सलैया 5. पप्पु सिंह, पे0-उदय सिंह, सा०- कोटवारा थाना-रफीगंज सभी जिला औरंगाबाद है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *