औरंगाबाद: देशी कट्टा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार,तीन नामजद

रिपोर्ट :- गौतम उपाध्याय
मगध एक्सप्रेस :बिहार में जब से महागठबंधन सरकार का सरकार बना है तब से भाजपा जंगलराज को लेकर काफी हमलावर है, वही सरकार विरोधी दल को ज़वाब देने के लिए अपराध पर लगातार नकेल कस रही है ।इसी क्रम में औरंगाबाद जिले के गोह थाना पुलिस ने गुप्त सूचना मिली कि मुख्यालय स्थित देवी स्थान के पूर्व दिशा में गुरुवार की देर शाम विजय कुमार उम्र 42 वर्ष, पिता महेंद्र प्रसाद गुप्ता के घर में किसी घटना की अंजाम देने हेतु कुख्यात अपराधकर्मियों की बैठक गुप्त तरीके से की जा रही थी।
पुलिस की भनक लगते ही दो कुख्यात अपराधी भाग गए तथा जांच के दौरान विजय कुमार के घर से एक देसी कट्टा एवं 8 एम एम की तीन कारतूस बरामद करते हुए विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। मामले में थानाध्यक्ष शमीम अहमद के बयान पर कांड 242/22 दर्ज किया गया है। जिसमें तीन लोग को आरोपित किया गया हैं। कांड के अनुसंधानकर्ता दरोगा एमपी सिंह ने गिरफ्तार आरोपित विजय कुमार को कागज़ी प्रक्रिया पुरा कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।