बिहार के गोपालगंज में शराब विक्रेता का तांडव , घर मे घुसकर पूरे परिवार पर किया हमला , गोली लगने से महिला की मौत

0
IMG_20220819_155324
सदर अस्पताल गोपाल गंज में इलाजरत घायल

बिहार के गोपालगंज में एक शराब विक्रेता का तांडव सामने आया है । शराब विक्रेता ने पास के ही रहने वाले एक परिवार पर धावा बोल दिया और धारदार हथियार से हमला कर परिवार के 6 लोगो को जख्मी कर दिया । इतना ही नही गोली भी चलाई गई है जिसमे तीन लोगों को गोली लगी है वही एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई ।

घटना की जनकारी के बाद पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है वहीं सभी घायलों का इलाज जारी है । मृतक महिला की पहचान शम्भू पटेल की पत्नी टुन्नी देवी के रूप में की गई है ।

इलाजरत घायल

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने कहा है की कुछ माह पूर्व जमसड हाता निवासी टुन्नी देवी का उसके पाटिदार विद्यानंद पटेल के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था । उसके बाद शराब बेचने के आरोप में विद्यानंद पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था । विद्यानंद पटेल जेल से निकलने के बाद विवाद करते हुए टुन्नी देवी के परिवार पर धावा बोल दिया और गोलीबारी और धारदार हथियार से प्रहार कर परिवार के सभी 6 लोगों को घायल कर दिया । इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी है जिसमे एक महिला टुन्नी देवी गोली लगने से मौत हो गई । इसके अलावा राजू पटेल और मुकेश पटेल को गोली लगी है । वहीं धारदार हथियार से हमला में गुड़िया देवी धनन्जय पटेल और विक्की पटेल घायल हो गए है । पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी है और घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed