बिहार: जदयू राज्य निर्वाचन ने किया मधेपुरा, रोहतास, एवं औरंगाबाद में सांगठनिक निर्वाचन का कार्य तत्काल प्रभाव से स्थागित,जारी किया निर्देश

0

Magadh Express :बिहार प्रदेश जदयू के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि अपरिहार्य कारणों से तीन जिला क्रमशः मधेपुरा, रोहतास, एवं औरंगाबाद में सांगठनिक निर्वाचन का कार्य तत्काल प्रभाव से स्थागित किया जाता है:

वहीं दूसरे पत्र के माध्यम से बिहार प्रदेश जदयू के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि प्रखंड स्तरीय स्थगित अथवा लंबित निर्वाचन के कारणों की जांच, राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के उपरान्त नव-निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गठित तीन सदस्यीय विवाद निवारण समिति द्वारा किया जाएगा। मेरे द्वारा कारणों का पूर्ण विवरण गठित समिति के समक्ष ससमय अंतिम निर्णय के लिए उपस्थापित कर दिया जाएगा।

अतः सम्बन्धित पक्षों से आग्रह है कि वे समय की प्रतीक्षा करें। स्थगित अथवा लंबित निर्वाचन की सूचना, आप अपने जिला / नगर जिला / सेक्टर निर्वाचन पदाधिकारियों से आज आप 05:00 बजे के बाद प्राप्त कर सकते है । अब यहां अनावश्यक भीड़ लगाना निरर्थक हैं।शांति में आपका सहयोग ही पार्टी का संबल हैं ।पत्र की पुष्टि जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद ओंकार नाथ सिंह ,सहित जदयू के वरीय कार्यकर्ताओं और नेताओं ने की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *