औरंगाबाद: देव,मदनपुर और औरंगाबाद जदयू सांगठनिक चुनाव नही हुआ निरस्त, फेक पत्र वायरल कर रहे विरोधी-ओंकार नाथ सिंह (जिला निर्वाचन पदाधिकारी,जदयू)
औरंगाबाद जिले में कल हुई जदयू की प्रखंड स्तरीय सांगठनिक चुनाव में औरंगाबाद सदर प्रखंड से राकेश कुमार सिंह को निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष चुना गया है ।इससे पूर्व राकेश सिंह भाजपा में जिला उपाध्यक्ष के पद पर थे और कई वर्षो से भाजपा में सेवा प्रदान कर रहे थे ।भाजपा से इस्तीफा देने के बाद जदयू में शामिल हो गए और निर्विरोध औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष बनाए गए । जदयू में शमिल होने के बाद भाजपा खेमे में हलचल बढ़ गई और आनन फानन में जिलाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी ने राकेश सिंह को जदयू में जाना दुर्भाग्यपूर्ण बताया और यह जानकारी दी कि राकेश सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है ।
वहीं आज जदयू राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह के एक पत्र वायरल हुआ जिसमे कहा गया कि जनता दल (यू०) का प्रखंड स्तरीय निर्वाचन कार्यक्रम सम्पन्न हो गया है। प्रखंडों से प्राप्त आपत्तियों के साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला पर्यवेक्षक के प्रतिवेदन के जांचोपरान्त निर्णय लेते हुए मदनपुर, औरंगाबाद एवं देव प्रखंडों के निर्वाचन को अमान्य किया जाता है।शेष प्रखंडों के निर्वाचन को मान्य किया जाता है।
पत्र के वायरल होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद बिहार ओंकार नाथ सिंह ने मगध एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा है कि यह जो पत्र वायरल किया गया है कि औरंगाबाद ,देव और मदनपुर के निर्वाचन को अमान्य किया गया है वह पूरी तरह फेंक है । दरअसल बिहार के शेखपुरा जिला और मुंगेर जिला में चुनाव को निरस्त किया गया है जिसका आदेश प्रदेश कार्यालय से आया है ।औरंगाबाद जिला में हुई चुनाव को निरस्त किया गया है ऐसे विरोधी खेमे के लोग पत्र को एडिट कर गलत प्रचार कर रहे है ।
ओमकर नाथ सिंह ने बताया कि वायरल पत्र के के बारे में प्रदेश कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त किया गया तो वहां से स्पष्ट किया गया है कि औरंगाबाद जिला के लिए ऐसा कोई पत्र नही जारी किया गया है ।मुंगेर और शेखपुरा के पत्र को एडिट कर विरोधी गलत तरीके से प्रचार कर रहे है जिसकी जांच कराई जाएगी और जरूरत पड़ी तो ऐसे असमाजिक तत्व जो पत्र से छेड़छाड़ कर रहे है और गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे है उनके ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी ।