औरंगाबाद:राकेश सिंह का भाजपा छोड़कर जदयू में जाना दुर्भाग्यपूर्ण:मीडिया प्रभारी भाजपा, जदयू राज्य निर्वाचन ने मदनपुर, औरंगाबाद एवं देव प्रखंडों के निर्वाचन को किया अमान्य

0

Magadh Express:- औरंगाबाद भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि मुझे भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा के द्वारा यह जानकारी दिया गया कि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने अपने पद और प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे दिए है।लेकिन उनके द्वारा दिया गया इस्तीफा पत्र में यह बताया गया है कि मैं इस्तीफा ब्यक्तिगत कारण से दिया हुँ ।मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को ही जदयु के सदस्यता ग्रहण कर लिए थे।लेकिन इसका जानकारी जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा को व्हाट्सऐप पर 15 नवम्बर को दिया गया।

राकेश सिंह का जदयू में जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, पहले राष्ट्रहित में भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे थे लेकिन उनका यह कहना है कि व्यक्तिगत कारणों से जदयू में गए है।इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नही है बल्कि हकीकत यह है कि व्यक्तिगत स्वार्थ में जदयू का दामन थामे हैं उनका इच्छा है कि 20 सूत्री का जब गठन हो तो उसमें मुझे जगह मिल जाए।विश्व का सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर जदयू जैसे क्षेत्रीय पार्टी में प्रखंड अध्यक्ष बनना यह सम्मानजनक पद नहीं है।

विगत पंचायत चुनाव में मुखिया रहते हुए मुखिया का पद छोड़कर सरपंच पद से चुनाव लड़कर उन्होंने जो अपना जनाधार और जनता के बिच लोकप्रियता साबित कर दिए हैं उसी से प्रभावित होकर जदयू ने उन्हें प्रखंड अध्यक्ष बनाया है।भाजपा जिलाध्यक्ष ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका इस्तीफा स्वीकार किया है।

वहीं आज मिली जानकारी के अनुसार जदयू के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद को पत्र के माध्यम से कहा है कि जनता दल (यू०) का प्रखंड स्तरीय निर्वाचन कार्यक्रम सम्पन्न हो गया है। प्रखंडों से प्राप्त आपत्तियों के साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला पर्यवेक्षक के प्रतिवेदन के जांचोपरान्त निर्णय लेते हुए मदनपुर, औरंगाबाद एवं देव प्रखंडों के निर्वाचन को अमान्य किया जाता है।शेष प्रखंडों के निर्वाचन को मान्य किया जाता है।

इसे भी पढ़ें

औरंगाबाद: देव,मदनपुर और औरंगाबाद जदयू सांगठनिक चुनाव नही हुआ निरस्त, फेक पत्र वायरल कर रहे विरोधी-ओंकार नाथ सिंह (जिला निर्वाचन पदाधिकारी,जदयू)

https://magadhexpress.in/औरंगाबाद-363/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *