बिहार :15 दिनों के पैरोल पर सहरसा जेल से बाहर निकले पूर्व सांसद आनंद मोहन ,कहा -आजादी सबको अच्छी लगती और हमे भी अच्छी लग रही है
Magadh Express- खबर बिहार के सहरसा से है जहाँ गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्नैया हत्याकांड मामले में मंडल कारा सहरसा में उम्रकैद कैद की सजा काट रहे सजायाफ्ता पूर्व सांसद आनंद मोहन आज तकरीबन 15 साल के बाद पैरोल पर 15 दिनों के लिए सहरसा मंडल कारा से बाहर निकले। पूर्व सांसद आनंद मोहन के जेल से बाहर आने की सूचना मिलते ही समर्थकों की भीड़ जेल गेट के बाहर जमा हो गई। इस दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद और उनके छोटे बेटे अंशुमन आनंद पूर्व सांसद को जेल पर रिसीव करने पहुंचे थे।
जेल से निकलने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन अपने गंगजला स्थित आवास के लिए रवाना हो गए। आपको बता दें कि पैरोल पर 15 दिनों के लिए जेल से निकलने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन अपनी पुत्री के इंगेजमेंट में शरीक होंगे और अपनी वृद्ध बीमार माँ से भी मुलाकात करेंगे। वहीं पैरोल पर 15 दिनों के लिए जेल से बाहर आने पर उन्होंने मीडिया से कहा कि आजादी सबको अच्छी लगती और हमे भी अच्छी लग रही है जो हो रहा है वो भी अच्छा है और जो होगा वो भी अच्छा ही होगा।
वहीं उनके समर्थकों का कहना है कि 15 साल बाद 15 दिनों के पैरोल पर हमारे नेता बाहर निकल रहे हैं खुशी और उत्साह का दिन तो है ही लेकिन अगर वो पूरी तरह रिहा हो जाते तो हमलोगों के लिए काफी खुशी का पल होगा।