बिहार :विश्वविख्यात ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का उद्घाटन ,उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोनपुर मेला 2022” एप का भी किया शुभारंभ

0
FB_IMG_1667776210323

Magadh Express :-गंगा और गंडक के संगम स्थल पर प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा से शुरू होने वाले विश्वविख्यात ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया। उन्होंने कहा कि इस मेले में प्रत्येक वर्ष लाखों देसी-विदेशी पर्यटक आते है। यह आज भी एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है।

यह वैष्णव (हरि)और शैव (हर) संप्रदायों का समन्वय स्थल है। बाबा हरिहरनाथ शिवलिंग विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसके आधे भाग में शिव (हर) और शेष में विष्णु (हरि) की आकृति है, एक ही गर्भगृह में विराजे दोनों देव एक साथ हरिहर कहलाते हैं। यह स्थल बिहार की राजधानी पटना से 25 किमी तथा हाजीपुर से 3 किमी दूर है।

इस दौरान ”सोनपुर मेला 2022” एप का भी शुभारंभ किया गया। सोनपुर मेला बिहार ही नहीं पूरे देश की धरोहर है। इस मेले के गौरव और मान-सम्मान को बरकरार रखते हुए इसके प्रचार-प्रसार एवं विकास के लिए सरकार के स्तर पर हरसंभव उपाय किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed