बिहार :तीन दिवसीय श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया

0

Magadh Express :-.बिहार के सहरसा जिले में महिषी प्रखंड क्षेत्र के महिषी क्रीड़ा मैदान में पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन सहरसा के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव 22 का उद्घाटन आज बिहार के उप-मुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत किया गया ।


इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ० चन्द्रशेखर, महिषी विधायक गुंजेश्वर साह, सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा, कोसी विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, सिमरीबक्तियारपूर विधायक युसुफ सलाऊद्दीन, कोसी प्रक्षेत्र डीआईजी शिवदीप वामनराव लांडे, सहरसा जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा, एसपी लिपि सिंह, पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह सहित महागठबंधन के अनेकों नेता मौजूद थे । आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटी थी।


इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपना सम्बोधन मैथिली से शुरू करते हुए कहा कि ई उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव म हम अपना आप के उपस्थित भै के बड़ा भाग्यशाली बुझ रहल छी। महिषी के तारा स्थान यहाँ माँ तारा विराजमान हैं साथ ही यहां तंत्र साधना भी होती है और लोग देश विदेश से यहां आते हैं। तारा स्थान की चर्चा हो और विद्वान मंडन मिश्र और उनकी पत्नी विदुषी भारती की चर्चा हो ऐसा हो नही सकता है ये ऐसे रत्न हैं जो महान हैं इनके तोते भी सँस्कृत में बोलते थे जिनके प्रतिभा के कायल जगत गुरु शंकराचार्य भी हुए थे और पराजित भी हुए थे यह श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा मनाया जाता है इसके लिए यहां के जिला प्रसासन को धन्यवाद देता हूँ, और यहाँ के तमाम लोगों को शुभकामनाएं देता हूँ। हमारी सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस कोसी इलाके को और भी विकसित करने का काम करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *