औरंगाबाद:मधुआ कीट से हुये फसल क्षति का किया गया निरीक्षण
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में मानसून समाप्ति के पश्चात जिले में खरीफ फसलो में “ब्राउन प्लांट हॉपर (BHP)” मधुआ कीट का प्रकोप बहुत बड़े क्षेत्र में होने के कारण हुई फसल क्षति को कृषि निदेशक, बिहार, पटना के आदेश के आलोक में आज दिनांक 05 नवंबर 2022 को राज्य स्तर टीम डा० प्रमोद कुमार, संयुक्त निदेशक पौधा संरक्षण, बिहार, पटना, सहायक निदेशक (सर्विलांस), पौधा संरक्षण, बिहार, पटना एवं उप निदेशक, पौधा संरक्षण, मगध प्रमण्डल, गया के द्वारा औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा, नवीनगर एवं बारूण प्रखण्डों के विभिन्न पंचायतों में जाकर किसानो से मिलकर मधुआ कीट से हुये फसल क्षति का निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण कार्य में जिले के वरीय वैज्ञानिक डा० नित्यानन्द राय, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण एवं सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्र) आलोक कुमार उपस्थित थे।