औरंगाबाद:नशा मुक्त बिहार हेतु हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन
Magadh Express :औरंगाबाद जिले में दिनांक 6 नवंबर को नशा मुक्त बिहार हेतु हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन से शुरू कर 10 km के लिए फेसर रोड बसडीहा हाई स्कूल तक तथा 5 km के लिए एपीजे अब्दुल कलाम पार्क तक किया गया।
इस हाफ मैराथन दौड़ में 60 महिला प्रतिभागी समेत कुल लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 16 वर्ष से ऊपर उम्र के महिला तथा पुरुष 10 किलोमीटर की दौड़ में भाग लिए तथा 16 वर्ष से कम उम्र के बालक और बालिका 5 किलोमीटर की दौड़ में भाग लिये।
10 किलोमीटर वाले दौड़ में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पुरुष समूह में क्रमशः रूपेश, मनीष और अंकित तथा महिला समूह में क्रमशः तनु, अंजू और अंजलि को मिला। वही 5 किलोमीटर वाले दौड़ में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान बालक समूह में क्रमशः प्रकाश, प्रदीप और श्रवण तथा बालिका समूह में क्रमशः दीपा, खुशबू और चांदनी को मिला।
दौड़ में भाग लेने वाले सभी श्रेणियों के प्रथम 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने हेतु जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह शीघ्र ही रखा जाएगा। सभी श्रेणियों में सफल होने वाले प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय को क्रमशः 5000, 3000 और 2000 तथा साथ में ट्रैकसूट भी दिया जाएगा। चतुर्थ से दसवीं स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 1000 की नगद राशि दी जाएगी। इसके साथ साथ सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवम मेडल भी दिया जाएगा।
दौड़ का उद्घाटन उप विकास आयुक्त, अभ्येंद्र मोहन सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। साथ में अन्य वरीय पदाधिकारी जैसे जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी इत्यादि भी उपस्थित थे।
दौड़ का सफल संचालन करने के लिए विधि व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं हेतु जगह जगह पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस कर्मी, स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवक तथा शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। साथ ही साथ प्रतिभागियों के सहूलियत हेतु एंबुलेंस तथा चिकित्सकों की टीम भी उपस्थित थी। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभागियों को लाने ले जाने हेतु बस की भी व्यवस्था की गई थी। प्रतिभागियों के लिए जगह जगह पर ग्लूकोज, नींबू पानी, केला इत्यादि की भी व्यवस्था की गई थी।