यूजीसी-नेट 2022 रिजल्ट अपडेट ,यहाँ देखे रिजल्ट

यूजीसी-नेट 2022 रिजल्ट अपडेट: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आज यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के परिणामों की घोषणा करेगी। उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर नतीजे देख सकेंगे। तारीख की घोषणा यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की है ।
एनटीए ने उपरोक्त परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका पहले ही जारी कर दी है। इस साल, परीक्षा 9 जुलाई से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चार चरणों में आयोजित की गई थी। पहला चरण 9 से 12 जुलाई तक, दूसरा चरण 20 से 23 सितंबर तक, तीसरा चरण 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक और अंतिम चरण मे 8 से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था ।
भारतीय संस्थानों में ‘सहायक प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है। इस साल, COVID-19 के कारण दिसंबर 2021 के परीक्षा में देरी हुई, जिससे जून 2022 में और देरी हुई। इसे नियमित करने के लिए एनटीए ने दोनो का का विलय कर रिजल्ट एक साथ घोषित करने की बात कही ।