औरंगाबाद: गरडी गांव में मनाई गई स्वर्गीय योगेंद्र कुमार सिंह की 12 वीं पुण्यतिथि,500 लोगो के बीच कंबल वितरण
Magadh Express :-औरंगाबाद जिले के चेई नवादा पंचायत के गरडी गांव निवासी स्वर्गीय योगेंद्र कुमार सिंह की 12 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई । इस मौके पर स्वर्गीय योगेंद्र कुमार सिंह की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सैकड़ों लोगो ने उन्हें याद किया ।स्वर्गीय योगेंद्र कुमार सिंह के तीनों पुत्र बंटी सिंह,आकाश सिंह और सोनू सिंह ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुण्यतिथि पर 500 असहाय,विकलांगो के बीच सर्दी को देखते हुए कंबल का वितरण किया ।इस दौरान सैकड़ों लोगो ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया और प्रसाद ग्रहण किया ।
कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय योगेंद्र कुमार सिंह के पुत्रों ने बताया कि पिता की मार्ग पर चलना पुत्र का धर्म होता है और पिताजी की समाज में जो मान प्रतिष्ठा और कीर्ति है उनको सदैव स्थापित रखना ही पुत्र का धर्म होता है । वेद और पुराणों में सहित भारतीय धर्मग्रंथों में कई ऐसे प्रसंग हैं, जिसमें परिवार की अहमियत बताई गई है। उनमें कहा गया है कि मां-बाप की सेवा ईश्वर वंदना के समकक्ष ही है और जो पुत्र अपने माता-पिता की इच्छा को सर्वोपरि मानकर उसका निर्वहन करता है, वह स्वतः मोक्ष का अधिकारी हो जाता है।