औरंगाबाद : ग्राम पंचायत चेई नवादा में पंचायत के विकास को लेकर ग्राम सभा का हुआ आयोजन
औरंगाबाद जिले के ग्राम पंचायत चेई नवादा में गुरुवार को पंचायत के मुखिया के अध्यक्षता में स्त्र 2023 -24 का दुसरा ग्राम आयोजित किया । ग्राम सभा का आयोजन पंचायत के महथान बिगहा गाँव के प्राथमिक विद्यालय में किया गया ।
ग्राम पंचायत चेई नवादा के मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पंचायत सचिव राजेन्द्र प्रसाद , रोजगार सेवक ब्रजेश कुमार ,इंदिरा आवास सहायक समरेश कुमार सिंह ,कार्यपालक सहायक रौशन कुमार , उपमुखिया उमेश सिंह ,अमरेश कुमार ,गुप्ता कुमार सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सिंह , पंजाबी पासवान,अजय पासवान सहित विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण जनता उपस्थित रहे ।
ग्राम सभा के संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत के मुखिया ने कहा की सरकार के निर्देशानुसार लगातार पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है ।आज के ग्राम सभा मे कई योजनाओं पर चर्चा की गई । जिसमें कृषि और कृषि विस्तार ,लघु सिंचाई, जल व्यवस्था और वाटरशेड(पानी के बहाव) का विकास।पशुपालन, डेयरी और मुर्गी पालन, मछली पालन ,सामाजिक वानिकी और फार्म फॉरेस्टरी ,ग्रामीण आवास व्यवस्था , पेयजल(पीने के पानी) , ईंधन और पशुचारे की व्यवस्था , सड़कें पुलिया, पुल, राजवाहे और आने-जाने के अन्य साधन की व्यवस्था करना जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई ।