बिहार : मालगाड़ी से आरपीएफ ने बरामद की भारी मात्रा में शराब
मगध एक्सप्रेस ;-बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन पर एक सूचना के आधार पर मालगाड़ी को रोककर आरपीएफ की टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है । जिस शराब की कीमत सवा लाख रुपए से भी अधिक है। आरपीएफ इंस्पेक्टर पी.के. रावत को सूचना मिली कि मुगलसराय से कुछ लोग मालगाड़ी के में छुपा कर देशी तथा विदेशी शराब लेकर डिहरी की ओर जा रहे हैं। जब अप लाइन में मालगाड़ी को रोककर छानबीन की गई तो भारी मात्रा में देसी तथा विदेशी शराब बरामद किया गया।
पुलिस ने मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके से दो अपराधी भागने में सफल रहे। आरपीएफ ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर डिहरी के डालमियानगर का रहने वाला है तथा मुगलसराय से शराब की खेप लेकर आ रहा था। इसी दौरान जानकारी मिली की गया- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के कुमहऊ के पास कुछ लोग संदिग्ध स्थिति में मालगाड़ी के ऊपर देखे गए हैं। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।