औरंगाबाद : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं मध्य विद्यालय कुटुंबा का किया निरीक्षण
Magadh Express :औरंगाबाद जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं मध्य विद्यालय कुटुंबा का औचक निरीक्षण गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने किया। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आवासित बालिकाओं के भोजन की गुणवत्ता की जांच की और बालिकाओं से पूछताछ किया। बालिकाओं के जवाब से जिला शिक्षा पदाधिकारी खुश हुए । उन्होंने भवन में हो रहे मरम्मती कार्य का भी अवलोकन किया और निर्देश दिया कि शीघ्र ही मरम्मती और भवन की रंगाई – पुताई का कार्य पूर्ण कराया जाए ।
उन्होंने नामांकित बालिकाओं के अनुरूप शत प्रतिशत ठहराव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय के प्रबंधन को सराहनीय बताया।
केजीबीवी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मध्य विद्यालय कुटुंबा का भी निरीक्षण किया । उन्होंने विद्यालय में तैयार मध्याह्न भोजन का अवलोकन किया और गुणवत्ता की स्थिति अच्छी बताया। उन्होंने विद्यालय की साफ – सफाई की सराहना की ।
उन्होंने दूसरी पाली में संचालित संस्कृत विषय के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का भी अवलोकन किया । उन्होंने बताया कि विद्यालय की स्थिति अच्छी पाई गई । मौके पर कनीय अभियंता दीपक कुमार पटेल ,प्रधानाध्यापक सह संचालक चंद्रशेखर प्रसाद साहु ,वार्डेन निशा कुमारी, शिक्षिका लाली कुमारी , इंदु कुमारी, लेखापाल आशा कुमारी उपस्थित थी।