औरंगाबाद:सांसद ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को सौंपा ज्ञापन,वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा को हटाए जाने के लिए ज्यादा राशि का आवंटन करने के लिए किया मांग

0
IMG-20221013-WA0071

Magadh Express :-औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन देकर राष्ट्रीय राजमार्ग-19 को सिक्स लेन बनाए जाने के क्रम में डेहरी ऑन सोन में सड़क के किनारे स्थित वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा को हटाए जाने के लिए ज्यादा राशि का आवंटन करने के लिए मांग किया .सांसद ने केंद्रीय मंत्री को सभी बातों से अवगत कराते हुए कहा कि आप अवगत ही है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-19 को सिक्स लेन बनाए जाने का कार्य जोर शोर से जारी है इस क्रम में बिहार के रोहतास जिले में डेहरी ऑन सोन में इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थापित वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है।

मुझे स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि इस मूर्ति के स्थानांतरण हेतु NHAI द्वारा मात्र 5-6 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है ।जबकि इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर औरंगाबाद में महाराणा प्रताप की स्थापित प्रतिमा को अन्यत्र स्थानांतरण हेतु 60 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।बाबू वीर कुँवर सिंह बिहार के महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी एवं आजादी के आंदोलन के नेतृत्वकर्ता रहे है एवं देशभर में बाबू वीर कुँवर सिंह का नाम आदर से लिया जाता है और ऐसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा की स्थापना अथवा अन्यत्र स्थानांतरण ऐसी महान विभूति की सम्मान,ख्याति एवं त्याग के अनुसार ही किया जाना चाहिए ।ऐसी स्थिति में सांसद ने आग्रह किया है कि वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा स्थानांतरण हेतु उपयुक्त राशि का आवंटन किया जाए ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर इनकी भव्य प्रतिमा की स्थापना हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed