बिहार :मुख्यमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
मगध एक्सप्रेस :- बिहार की राजधानी पटना में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि के अवसर पर पटना के गांधी मैदान के दक्षिण-पश्चिम छोर पर स्थित उनकी प्रतिमा पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री श्री चन्द्र शेखर, उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित राजकीय समरोह में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आरती पूजन, बिहार गीत एवं भजन कीर्तन का गायन किया। कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की पुण्य तिथि 8 अक्टूबर को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। पुण्य तिथि के अवसर पर हमलोग लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के घर पर हर साल जाते हैं। हमलोग गांधी जी लोहिया जी और लोकनायक जयप्रकाश जी के विचारों को ही लोगों के बीच लाने का कार्य कर रहे हैं। उनके विचारों के अनुरूप ही काम करने की कोशिश करते हैं।