औरंगाबाद :सूर्यनारायण रथ यात्रा के अवसर पर देव रानी तालाब शिवालय में होगा माँ काली सह कार्तिकेय मूर्ति की स्थापना यज्ञ
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत में समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर काम कर रही सामाजिक संस्था देव पर्यटन विकास केंद्र सह रानी तालाब काली मन्दिर समिति के संयुक्त बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आने वाले सूर्य जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर ही देव के रानी तालाब स्थित काली मन्दिर में मूर्ति स्थापना यज्ञ का आयोजन किया जाय। सूर्यनारायण रथ यात्रा सह स्थापना यज्ञ के कार्यक्रम की रुपरेखा ईस प्रकार तय की गई।20 जनवरी से देव किला के पास श्री मद्भागवत कथा का संगीतमय प्रवचन का शुभारंभ 28 जनवरी तक सु श्री अनुराधा जी सरस्वती के द्वारा।24,25,26,एवं 27 जनवरी को रानी तालाब स्थित काली मन्दिर में माँ काली एवं कार्तिकेय मूर्ति की स्थापना यज्ञ ।
28 जनवरी को सूर्य नारायण रथयात्रा सह 501 कलश यात्रा। 29 जनवरी को देव किला के पास भंडारा सह मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम निश्चित हुआ है।देव पर्यटन विकाश केंद्र,देव के सदस्यों और उपस्थित समाजसेवियों के सहमति से लक्ष्मण गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता की जबकि संचालन रणधीर चंद्रवंशी ने किया।बैठक में देव पर्यटन विकास केंद्र के अध्यक्ष श्री उदय सिंह,रवि रंजन प्रकाश,पिंटु साहिल,शशी मालाकार,नंदलाल कुमार,सुनील प्रताप,पुरुषोतम पाठक,बलराम चँद्रवंशी,पवन पाण्डेय,वहीं रानी तालाब काली स्थान मन्दिर के सदस्यों में मनीष कुमार,उपेन्द्र सिंह,चन्दन,नारायण यादव,जीतेन्द्र प्रजापत,दिनेश, मुरारी बिरन बिश्वकर्मा,अमरनाथ कुमार,मुनटुन,विशाल कुमार गुप्तेश्वर कुमार, मिथुन जी, श्याम लाल जी,शिवम कुमार,धिरज कुमार आदि उपस्थित थें।