औरंगाबाद : दुर्गा पूजा को लेकर नगर थाना तथा नवीनगर में एसडीओ ने की शांति समिति की बैठक ,पूजा समितियों को दिया निर्देश

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा पर्व के मद्देनजर नवीनगर में प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक तथा शहर के नगर थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी पूजा पंडाल की समिति जल्द ही अनुमति प्राप्त कर लें ,सभी विसर्जन के जुलुश के रुट चार्ट का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए समिति के सदस्यों के साथ सीओ तथा ईओ मौजूद रहेंगे। यातायात की बेहतर व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करें ,भीड़ भाड़ वाले इलाके में चार पहिया वाहन तथा दो पहिया वाहन का परिचालन बंद रहेगा। पूजा पंडालों का निर्माण मानक के अनुसार किया जाएगा तथा पूजा पंडालों में आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन किया जाएगा।

सभी पूजा पंडालों में सीसी टीवी कैमरा लगा रहना अनिवार्य है, तथा पूजा समिति के सदस्य पर्याप्त संख्या में स्वयं सेवक रखेंगे तथा अपने कार्यकर्ताओ को आईकार्ड या समिति का बैच भी उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। पूजा पंडालों में बिजली के खुले तार नहीं होना चाहिए तथा अग्नि सुरक्षा को लेकर पूजा पंडाल में अग्नि शामक यंत्र भी लगा रहना चाहिए। इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद श्यामनंदन प्रसाद, अंचलाधिकारी नबीनगर आलोक कुमार, थानाध्यक्ष नवीनगर, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सहायक अभियंता विद्युत, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर, शांति समिति के सदस्य गण एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।