औरंगाबाद :अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमिटी ने किया चरकामा महमूद का स्थल निरीक्षण

मगध एक्सप्रेस :- अपर समाहर्ता औरंगाबाद, आशीष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय कमेटी द्वारा रफीगंज आंचल के मौजा चरकामा महमूद का स्थल निरीक्षण किया गया।इस दौरान इस मौजा में लीज पर ली जाने वाली भूमि की प्रकृति का निरीक्षण किया गया ताकि इस भूमि पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क विकसित किया जा सके।
विदित हो कि यह मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। इस अवसर पर प्रभारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी अनीशा भारती, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, सहायक अभियंता, अंचल अधिकारी रफीगंज, केसी, अमीन एवं संबंधित रैयत उपस्थित रहे।