औरंगाबाद : शराब के खिलाफ अभियान ,83 गिरफ्तार

मगध एक्सप्रेस :-मध् निषेध मुख्यालय से प्राप्त विभागीय निर्देश के आलोक में औरंगाबाद जिले में मद्य निषेध के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्पाद विभाग द्वारा गया एवं औरंगाबाद जिले के उत्पाद विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। अधीक्षक मध निषेध सीमा चौरसिया के नेतृत्व में पूरे जिले में अभियान चलाया गया जिसमें 83 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए जिसमें दो बेचने वाले और 81 पीने वाले शामिल हैं।
इस तरह कुल गिरफ्तारी 83 हुई है। छापेमारी दल में निरीक्षक मद्य निषेध मनोज कुमार सिंह, श्रीमती रूबी कुमारी एवं निधि, कामता प्रसाद, बृज मोहन भगत और अमित कुमार एवं गया की टीम से अवर निरीक्षक सरिता कुमारी यशवंत कुमार एवं ससस्त्र सैफ एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे।